Salasar balaji/Hanuman temple mela 2016:पदयात्री सालासर धाम के लिए रवाना
कोटा. हवाई अड्डे के सामने स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर से रविवार को 24 पदयात्री सालासर धाम के लिए रवाना हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा के साथ पदयात्रियों को रवाना किया। पूर्व मंत्री शांतिधारीवाल ने शोभायात्रा को रवाना किया।
मंदिर से शोभायात्रा शॉपिंग सेंटर, चौपाटी होते हुए सत्येश्वर महादेव मंदिर पहुंची। इसमें सालासर बाबा की झांकी भी शामिल हुई।
यहां से स्वागत सत्कार के बीच सुरेश अग्रवाल की अगुवाई में पदयात्री सालासर धाम के लिए रवाना हुए। लोगों ने उनका मुंह मीठा कराया व शुभकामनाएं दी। समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण, महासचिव कृष्णकांत मालपानी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सालासर सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि यात्री हर दिन 40 किलोमीटर यात्रा करेंगे। 19 मार्च को सालासर धाम पहुंचेंगे।