सालासर. सालासर. हनुमान जयंती के अवसर पर 22 अप्रेल को चैत्र पूर्णिमा के दिन लगने वाले बालाजी के लक्खी मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेले में राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व पंजाब सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालु आते हैं।सरपंच चंपा पुजारी ने बताया, मेले को लेकर ग्राम पंचायत की ओर से सफाई अभियान चलाया गया है।
मेले में इस बार विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। आदर्श सुरक्षा योजनान्तर्गत हनुमान मंदिर सालासर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पांच अप्रेल को शाम हनुमान सेवा समिति सालासर में बैठक होगी। अध्यक्षता जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता करेंगे। एडीएम राजपाल सिंह ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुजानगढ़ को बैठक के आयोजन संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment