Saturday 16 April 2016

Salasar Balaji/Hanuman temple Mela 2016: The Strict Administration, The Ban On DJ

Salasar Balaji/Hanuman temple Mela 2016:प्रशासन हुआ सख्त, इस बार इन कामों पर लगाई पाबंदी

salasarbalajihanumantemple.blogspot.in/

सालासर.सालासर मेले में पिछली बार की तरह इस बार भी पेट के बल आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक रहेगी। प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए चार सौ पुलिसकर्मी व 50 यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

 जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हनुमान सेवा समिति सभागार में चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती (22 अप्रेल)पर लगने वाले लक्खी मेले की तैयारियेां को लेकर आयोजित बैठक को यह जानकारी दी गई।
जिला कलक्टर ने बिजली, पानी, सड़क व कानून व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। श्रद्धालुओं के लिए साफ सुथरी पेयजल व्यवस्था हो। बेहतर चिकित्सा व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों से कहा कि सालासर में झूलते तारों को सही करवाकर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएं। गुप्ता ने श्रद्धाुलओं की आवश्यकता के अनुसार परिवहन के लिए गाडिय़ों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

बैठक में सुजानगढ़ एसडीएम अजय आर्य, सुजानगढ़ एएसपी योगेन्द्र फौजदार, पुलिस उपाधीक्षक हनुमान कविया, लक्ष्मणगढ़ डिप्टी सुमित कुमार, सालासर थानाधिकारी बलराजसिंह मान, सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढाका, डीटीओ देवेन्द्र सुण्डा, हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, समिति उपाध्यक्ष मांगीलाल पुजारी, भंवरलाल पुजारी, देवकीनंदन पुजारी, हीरालाल पुजारी, बिजली विभाग से जेइएन सुनील निठारवाल, जलदाय विभाग से एईएन रामेश्वरलाल, नायब तहसीलदार गोकुलदान चारण, पटवारी शंकरलाल कुमावत व मनोज पुजारी आदि मौजूद थे।

नहीं बजेंगे डीजे

मेले में मंदिर परिसर से एक किलोमीटर दूर तक डीजे साउण्ड,लाउड स्पीकर व सभी प्रकार के साउण्ड बजाने पर भी पाबंदी रहेगी। मेले के दौरान प्लास्टिक थैलियों पर पाबंदी रहेगी। यदि कोई दुकानदार इसका उपयोग करता है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।  

लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे

सिद्धपीठ सालासर धाम में लगने वाले लक्खी मेले में राजस्थान गुजरात, पंजाब हिरयाणा व दिल्ली सहित देश के कौन कौने से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Cheap Himachal Tour Packages|delhi to manali volvo tour package|Cheap manali Tour Packages|Cheap shimla Tour Packagesbusiness setup in abu dhabi,company formation in abu dhabi,trade licence in abu dhabi,business setup in abu dhabi,company formation in abu dhabi