Saturday, 16 April 2016

Salasar balaji/Hanuman temple mela 2016

Salasar balaji/Hanuman temple mela 2016:पदयात्री सालासर धाम के लिए रवाना


कोटा. हवाई अड्डे के सामने स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर से रविवार को 24 पदयात्री सालासर धाम के लिए रवाना हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा के साथ पदयात्रियों को रवाना किया। पूर्व मंत्री शांतिधारीवाल ने शोभायात्रा को रवाना किया।
मंदिर से शोभायात्रा शॉपिंग सेंटर, चौपाटी होते हुए सत्येश्वर महादेव मंदिर पहुंची। इसमें सालासर बाबा की झांकी भी शामिल हुई।
यहां से स्वागत सत्कार के बीच सुरेश अग्रवाल की अगुवाई में पदयात्री सालासर धाम के लिए रवाना हुए। लोगों ने उनका मुंह मीठा कराया व शुभकामनाएं दी। समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण, महासचिव कृष्णकांत मालपानी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सालासर सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि यात्री हर दिन 40 किलोमीटर यात्रा करेंगे। 19 मार्च को सालासर धाम पहुंचेंगे।

1 comment:

  1. Edge Titanium for sale | Titanium Art
    › › Home › Find your complete information & images for Edge Titanium. trekz titanium Ironing in the Ironing titanium nitride coating service near me in the Ironing in the Ironing in the Ironing. Ironing in westcott scissors titanium the chi titanium flat iron Ironing in the Ironing Ironing in the Ironing titanium grades

    ReplyDelete

Cheap Himachal Tour Packages|delhi to manali volvo tour package|Cheap manali Tour Packages|Cheap shimla Tour Packagesbusiness setup in abu dhabi,company formation in abu dhabi,trade licence in abu dhabi,business setup in abu dhabi,company formation in abu dhabi